Best of Luck For Your Exam

Daily GK Update - 28th August 2015

फॉर्च्यून ने पहली चेंज द वर्ल्ड लिस्ट जारी की
(i) अमेरिकी व्यापार पत्रिका फॉर्च्यून ने 20 अगस्त 2015 को अपनी पहली चेंज द वर्ल्ड लिस्ट जारी कर दी.
(ii) सूचीबद्ध 51 कंपनियों में से सूची में यूकी की वोडाफोन और कीन्या की सफारीकॉम संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.
(iii) संयुक्त सेवा एम–पेसा बैंक में खुद का खाता नहीं होने वाले लोगों को उनके स्मार्ट फोन का उपयोग कर पैसों की बचत और हस्तांतरित करने, पेंशन प्राप्त करने और बिलों के भुगतान की सुविधा देता है. फिलहाल केन्या के जीडीपी का 42 फीसदी इसके जरिए संपादित किया जाता है.
(iv) दूसरा स्थान और समय के बीच की खाइ को पाटने के लिए विभिन्न प्रकार के संचार उपकरण उपलब्ध कराने वाले सर्ज इंजन दिग्गज गुगल (अल्फाबेट) को दिया गया था.
(v) तीसरे स्थान पर टोयोटा ऑटोमोबाइल कंपनी रही, खुदरा बाजार की दिग्गज कंपनी वालमार्ट ने चौथा स्थान हासिल किया. 
(vi) गरीबी पर जीत हासिल करने में लाखों लोगों की मदद करने वाले बांग्लादेश की ग्रामीण बैंक ने सूची में 12वां स्थान हासिल किया. 
(vii) सूची में जगह बनाने वाली अन्य महत्वपूर्ण कंपनियां रहीं अलिबाबा, स्टारबक्स, यूनिलिवर, नाइकी और ट्विटर.

Daily GK Update 27th August 2015

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की केंद्रीय सूची में संशोधनों को मंजूरी दी
(i) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 26 अगस्त 2015 को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की केंद्रीय सूची में संशोधनों को मंजूरी दे दी ताकि गुजरात और उत्तराखंड के कुछ समुदायों के संदर्भ में कुछ सुधार किये जा सकें.
(ii) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) की ओर से मिली सलाह के अनुरूप जातियों (समुदायों को शामिल करने) सुधारने के संदर्भ में यह निर्णय किया गया. 
(iii) निम्न जातियों / समुदायों गुजरात और उत्तराखंड के दो राज्यों में ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल किया गया है:
(iv) गुजरात: सिपाई , पटनी जमात या तुर्क जमात (सभी मुस्लिम)
उत्तराखंड: कहार, तंवर सिंघारिया

Daily GK Update 25th and 26th August 2015

भारतीय खेल प्राधिकरण ने स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन आरंभ की
(i) भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 24 अगस्त 2015 को स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया.
(ii) इसकी शुरुआत गैर लाभकारी ट्रस्ट ‘दि गुरुकुल ट्रस्ट’ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से की गयी है. 
(iii) इसका उद्देश्य जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारना है. यह फाउंडेशन पूरे देश में प्रतिभा की पहचान के लिए खेल टूर्नामेंट का आयोजन करेगा.
(iv) स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन पहले वर्ष में फुटबॉल एवं क्रिकेट पर कार्य करेगी एवं दूसरे वर्ष से टेनिस, बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स को भी शामिल करेगी.

Daily GK Update 20th August 2015

उत्तर प्रदेश के मंत्री चितरंजन स्वरूप का निधन
(i) उत्तर प्रदेश के ससंदीय कार्य राज्य मंत्री चितरंजन स्वरूप का 19 अगस्त 2015 को दिल्ली में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
(ii) चितरंजन स्वरूप मुजफ्फरनगर सीट से उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की विधान सभा के सदस्य (विधायक) थे. 
(iii) वे वर्ष 1974 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए. वे वर्ष 2002 और 2012 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए.

Daily GK Update 19th August 2015

किशोर पिराजी खरात आईडीबीआई के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
(i) इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (आईडीबीआई) ने 14 अगस्त 2015 को किशोर पिराजी खरात को प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया. 
(ii) किशोर खरात कॉमर्स एवं लॉ में स्नातक हैं, उन्हें बैंकिंग के विभिन्न नियामकों में वृहद अनुभव प्राप्त है. 
(iii) इससे पहले वे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा में भी कार्यरत रह चुके हैं.
(iv) उन्हें बैंकिंग, अन्तरराष्ट्रीय व्यापार, सूचना प्रोद्योगिकी तथा सामान्य प्रशासन का अनुभव प्राप्त है.
(v) आईडीबीआई पहले आईडीबीआई लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.

Daily GK Update 18th August 2015

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वर्ष 2015-16 के लिए भारत का जीडीपी अनुमान घटाया
(i) वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने वर्ष 2015-16 के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पाद विकास (जीडीपी ग्रोथ) अनुमान अगस्त 2015 में 7.5 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया. 
(ii) मूडीज द्वारा इसका कारण भारत में निवर्तमान मॉनसून सीजन में उम्मीद से कम बारिश का होना बताया गया है.

Daily GK Update 14th August 2015

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों के लिए केन्द्र सरकार की मनीकंट्रोल योजना 2015-16 अधिसूचित
(i) भारतीय रिजर्व बैंक ने 13 अगस्त 2015 को केंद्रीय बजट 2015-16 की मनीकंट्रोल योजना अधिसूचित की. साथ ही बैंकों को फसलों पर दिए जाने वाले 3 लाख रूपए तक के ऋण में 2 प्रतिशत की छूट देने का निर्देश भी दिया.
(ii) रिज़र्व बैंक ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि ऋण में 2 प्रतिशत की छूट वाली मनीकंट्रोल योजना का लाभ निजी तथा सरकारी बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.  
(iii) बैंक के अनुसार 3 प्रतिशत की अतिरिक्त मनीकंट्रोल योजना किसानों को ऋण चुकाने के तुरंत बाद उपलब्ध कराई जाएगी. वर्ष 2015-16 में किसानों द्वारा त्वरित भुगतान करने पर 4 प्रतिशत की दर से कृषि ऋण उपलब्ध होगा.
(iv) प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए रिज़र्व बैंक ने बैंकों को 2 प्रतिशत की दर से ऋण जारी रखने के लिए कहा है. इस तरह पुनर्गठित ऋण के बाद दूसरे वर्ष से ब्याज की सामान्य दर वापिस लाई जा सकती है.

Daily GK Update 13th August 2015

संजय जलोना एल एंड टी इंफोटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्ति
(i) लार्सन एंड टुब्रो ने 11 अगस्त 2015 को संजय जलोना को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एल एंड टी इंफोटेक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की.
(ii) एल एंड टी इंफोटेक में कार्यभार संभालने से पहले जलोना इंफोसिस में कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. 
(iii) इंफोसिस में अपने 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान जलोना ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और भारत में वरिष्ठ पदों का नेतृत्व किया.





Daily GK Update 12th August 2015

अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र में बाघ संरक्षण परियोजना का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया
(i) बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 10 अगस्त 2015 को महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के बाघ संरक्षण परियोजना का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
(ii) मुनगंटीवार ने महाराष्ट्र में बाघ पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमिताभ बच्चन को राज्य में बाघ संरक्षण परियोजना का ब्रांड एंबेसडर का अनुरोध किया था. 
(iii) मुनगंटीवार ने 29 जुलाई 2015 को विश्व बाघ दिवस के अवसर पर अमिताभ बच्चन को एक अनुरोध पत्र लिखा था.
(iv) अमिताभ बच्चन ने औपचारिक पत्र के माध्यम से मुनगंटीवार का प्रस्ताव और निमंत्रण स्वीकार कर लिया.

Daily GK Update 10th And 11th August 2015

जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल का शुभारंभ
(i) केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर ‘जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ का शुभारंभ किया.
(ii) इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने नई दिल्ली और विशाखापत्तनम (एचपीसीएल द्वारा), हल्दिया (बीपीसीएल द्वारा) और विजयवाड़ा (आईओसीएल द्वारा) में ओएमसी के चुनिंदा खुदरा बिक्री केंद्रों में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल के विपणन की घोषणा की. 
(iii) डीजल उपभोक्ताओं के लिए ‘जैव-डीजल बी-5’ मिश्रण की शुरूआत के लिए भारत के खुदरा क्षेत्र का यह महत्वपूर्ण कदम है. 
(iv) एमओपी एंड एनजी मंत्रालय की हरित पहल के रूप में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल की शुरूआत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा की गई है. 

Daily GK Update - 7th August 2015

आरबीआई ने शहरी क्षेत्रों के बैंकों को शाखा स्थान परिवर्तन और विलय करने की अनुमति प्रदान की
(i) भारतीय रिजर्व बैंक द्वार 6 अगस्त 2015 को जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार बैंकों को और अधिक परिचालन स्वतंत्रता प्रदान करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों के बैंकों को अपनी शाखा स्थान में परिवर्तन करने , बंद करने और विलय करने की अनुमति प्रदान की. 
(ii) इस सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिए वह पूरी तरह से स्वतंत्र होंगे.
(iii) अधिसूचना के अनुसार बैंक को कार्यालय की वास्तविक स्थानांतरण, विलय या बंद होने की जानकारी पहले ही ग्राहकों को देनी होगी.




Daily GK Update - 6th August 2015

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मनरेगा के श्रमिकों को मजदूरी सीधे उनके खातों में जारी करने को मंजूरी दी
(i) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत काम में लगे श्रमिकों को मजदूरी सीधे उनके खातों में जारी करने को मंजूरी 5 अगस्त 2015 को प्रदान की. 
(ii) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने नई दिल्ली में मनरेगा की इस योजना को मंजूरी दी.
(iii) इस योजना के तहत मनरेगा की मजदूरी राज्य रोजगार गारंटी कोष विंडो का इस्तेमाल करते हुए सीधे मजदूरों के खातों में जारी की जाएगी. 
(iv) यह राशि ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप राज्य क्रियान्वयन एजेंसियों की ओर से जारी किये जान वाले निधि हस्तांतरण आदेश के आधार पर जारी की जाएगी.

Daily GK Update 5th August 2015

महाराष्ट्र सरकार ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा बढ़ाई
(i) महाराष्ट्र सरकार ने 4 अगस्त 2015 को चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा समूह में 'ए' श्रेणी के तहत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है.
(ii) इसके अतिरिक्त मानव अंग प्रतिरोपण कानून (1994) में खामियों के संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गयी तथा मानव अंग प्रतिरोपण संबंधी अपराध के लिए सजा बढाई गयी. 
(iii) जिन अधिकारियों के पास स्नातकोतर डिग्री है उन्हें विशेष प्रोत्साहन दिया जायेगा.
(iv) कैबिनेट ने महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट एक्ट 2015 के मसौदे को भी मंजूर कर लिया, इससे एक्यूप्रेशर उपचार के बेहतर समन्वय में मदद मिलेगी.

Daily GK Update - 4th August 2015

हिंदी साहित्यकार काशीनाथ सिंह को ‘भारत-भारती’ सम्मान देने की घोषणा
(i) उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने वर्ष 2014 के लिए हिंदी साहित्यकार काशीनाथ सिंह को ‘भारत-भारती’ सम्मान देने की घोषणा की. 
(ii) उत्तर-प्रदेश हिंदी संस्थान का प्रतिष्ठित व सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार भारत-भारती वाराणसी के वरिष्ठ कथाकार काशीनाथ सिंह को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर 2015 को दिया जाएगा.
(iii) उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा बलिया के डॉ. कृष्ण बिहारी मिश्र को महात्मा गांधी साहित्य सम्मान, संस्कृत विद्वान प्रो. अभिराज राजेन्द्र मिश्र को पं. दीनदयाल उपाध्याय सम्मान व डॉ. रामकृष्ण राजपूत को अवन्तीबाई साहित्य सम्मान दिये जाने की घोषणा की गई.

Daily GK Update - 2nd and 3rd August 2015

1. भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
(i) युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सर्बानंद सोनोवाल ने 31 मई 2015 को भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया. 
(ii) अश्विन को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए वर्ष 2014 के अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.





Daily GK Update - 31st July 2015

आरबीआई ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 रुपए के सिक्के जारी किये
(i) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 30 जुलाई 2015 को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 रुपए के सिक्के जारी किये. इन सिक्कों को भारत सरकार की टकसाल द्वारा बनाया गया है.
आरबीआई ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 10 रुपए के सिक्के जारी किये
(ii) इसके अग्रभाग में मध्य स्थान पर अशोक स्तंभ के शेर उकेरे गए हैं जिसमें नीचे की ओर "सत्यमेव जयते" लिखा गया है. 
(iii) इसमें एक ओर देवनागिरी में "भारत" लिखा गया है तथा दूसरी ओर अंग्रेजी में “इंडिया” लिखा गया है.
(iv) इसमें रुपये का नया प्रतीक चिन्ह (₹) भी दर्शाया गया था तथा इसका मूल्य “10” भी अंकित किया गया है.

Daily GK Update - 30th July 2015

अनुराधा रॉय मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए चयनित 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में शामिल

(i) भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय को मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए चयनित 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में शामिल किया गया.
अनुराधा रॉय मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए चयनित 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में शामिल
(ii) मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय के अलावा ब्रिटिश-भारतीय संजीव सहोता भी शामिल हैं. प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार समिति ने 29 जुलाई 2015 को इसकी घोषणा की.
(iii) रॉय को उनके तीसरे उपन्यास ‘स्लीपिंग ऑन जूपिटर’ और सहोता को ‘द इयर ऑफ रनवेज’ के लिए चुना गया. 
(iv) इस सूची में ब्रिटेन, अमेरिका, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया और जमैका के लेखकों को भी शामिल किया गया. 
(v) छह लेखकों की संक्षिप्त सूची 15 सितंबर 2015 को जारी की जाएगी जबकि वर्ष 2015 के विजेता की घोषणा 13 अक्टूबर 2015 को की जाएगी.

Daily GK Update - 29th July 2015

संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को ‘रैमन मैग्सैसे पुरस्कार’ देने की घोषणा
(i) भारतीय नागरिक संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को रैमन मैग्सैसे अवॉर्ड-2015 देने की घोषणा 28 जुलाई 2015 को हुई. 
(ii) एशिया के प्रतिष्ठित रमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए इन दो भारतीयों को चुना गया.
संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को ‘रैमन मैग्सैसे पुरस्कार’ देने की घोषणा
(iii) भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चीफ विजिलेंस अफसर रह चुके हैं वहीं अंशु गुप्ता एनजीओ ‘गूंज’ की संस्थापक हैं.
(iv) भ्रष्टाचार के मामलों के खुलासों के लिए हमेशा चर्चा में रहे आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए दिया गया है. संजीव चतुर्वेदी देश के दूसरे सर्विंग ब्यूरोक्रेट हैं

Daily GK Update - 28th July 2015

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन
(i) भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का 27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग में एक व्याख्यान देने के दौरान गिरने के बाद निधन हो गया. 
(ii) 'मिसाइल मैन' और 'जनता के राष्ट्रपति' के नाम से लोकप्रिय डॉ. कलाम 83 वर्ष के थे.
भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का निधन
(iii) 'जनता के राष्ट्रपति' के नाम से लोकप्रिय डॉ. कलाम ने 18 जुलाई 2002 को एनडीए की सरकार में देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था. 
(iv) मिसाइलमैन नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिल जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम था.

Daily GK Update - 27th July 2015

1 कारगिल विजय दिवस की 16वीं
(i) कारगिल विजय दिवस की 16वीं सालगिरह 26 जुलाई 2015 को देश भर में मनायी गई. इस दिन ही वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को हराया था.
कारगिल विजय दिवस की 16वीं
(ii) रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. के धवन के साथ दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर पुष्पाहार चढ़ाकर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
(iii) सेना ने भी जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में स्थित द्रास युद्ध स्मारक पर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Daily GK Update - 24th July 2015

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी प्रदान की
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी प्रदान की
(i) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 23 जुलाई 2015 को श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी प्रदान की. 
(ii) यह योजना महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुगंतीवार द्वारा राज्य के वार्षिक बजट 2015-16 में प्रस्तावित की गई थी और इस योजना का उद्देश्य बाघ अभयारण्यों और उनके आसपास बफर जोन में गांवों का व्यापक विकास करना है.
(iii) यह योजना की खेती की गतिविधियों के लिए अनुपूरक व्यवसायों को बढ़ावा देने और इन क्षेत्रों में वैकल्पिक रोजगार संभावनाएं पैदा करने में सहायता करेगा. इस योजना को वर्ष 2015-16 से 2019-2020 की परियोजना के आधार पर शुरू किया जाएगा.

Daily GK Update - 23rd July 2015 in Hindi

खगेश देव बर्मन लिखित पुस्तक 'आर.डी. बर्मन:द प्रिंस ऑफ म्यूजिक' प्रकाशित
खगेश देव बर्मन लिखित पुस्तक 'आर.डी. बर्मन:द प्रिंस ऑफ म्यूजिक' प्रकाशित

(i) लेखक खगेश देव बर्मन ने भारत के मशहूर संगीतकार आर. डी. बर्मन (पंचमदा) से संबंधित एक किताब ‘आर. डी. बर्मन- द प्रिंस ऑफ म्यूजिक’ लिखा है. 
(ii) इस पुस्तक को रूपा पब्लिकेशन्स ने प्रकाशित की है.
(iii) आर. डी. बर्मन- द प्रिंस ऑफ म्यूजिक पुस्तक में इसके लेखक खगेश ने पंचमदा के जन्मदिन 27 जून 1939 से 4 जनवरी 1994 को उनके निधन तक के उनके जीवन के विभिन्न काल खंड को खंगालने की कोशिश की है कि कैसे विलक्षण मेधा वाला एक बच्चा संगीत की दुनिया का इतना सफल व्यक्ति बना.

Daily GK Update - 22nd July 2015

बीसीसीआई द्वारा विश्व ट्वेंटी-20 आयोजन स्थलों की घोषणाबीसीसीआई द्वारा विश्व ट्वेंटी-20 आयोजन स्थलों की घोषणा
(i) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुषों और महिलाओं के आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 के लिए आयोजन स्थलों की घोषणा की. 
(ii) विश्व ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता का आयोजन 11 मार्च से 3 अप्रैल 2016 के बीच भारत में किया जायेगा. 
(iii) बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2016 के विश्व ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन मैदान में आयोजित किया जाएगा.
(iv) बेंगलुरू, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली एवं कोलकाता में भी खेलों का आयोजन होगा.

Daily GK Update - 21st July 2015

Union Government launches National Career Counselling portal
(i) Union Government has launched National Career Counselling Portal in a bid to modernize all government-run employment exchanges. 
Union Government launches National Career Counselling portal

(ii) It was launched by Prime Minister Narendra Modi under the aegis of National Career Service (NCS) project of Union Ministry of Skill Development and Entrepreneurship. 
(iii) The web portal will be a one-stop platform for both job providers and job seekers where registration can be done online. 
(iv) It will provide basic platform for searching and applying for jobs on the portal. It should be noted that NCS project aims at transforming all the government-run employment exchanges.

Current Affair Quiz - Banking Routing 2015

Ques. : 1   Which of the following auto majors in India has come up with new premium dealerships named Nexa to sell only premium cars from these dealerships?
1) Maruti Suziki
2) Hyundai
3) Tata Motors
4) Mahindra and Mahindra
5) Fiat

Daily GK Update - 20th July 2015

Kerala Tourism’s Muziris Heritage Project wins 2015 PATA Award
Kerala Tourism’s Muziris Heritage Project wins 2015 PATA Award

(i) Kerala Tourism has won 2015 Pacific Asia Travel Association (PATA) award in the ‘Heritage & Culture’ category for its Muziris Heritage Project. 
(ii) The award bestowed in recognition project efforts which aim at restoring and conservation of historical and cultural significance of the ancient town and its uniqueness and impact on local community located in stretches from Ernakulam to Kodungalloor in Thrissur district of Kerala.

Current Affair - Banking Routing 2015

Ques. : 1   The South Korean steel giant Posco, recently, put on hold its $12-bn steel project in which of the following states due to delays in various regulatory approvals?
1) Karnataka
2) Maharashtra
3) Madhya Pradesh
4) Odisha
5) Tamil Nadu

Daily GK Update - 17th July 2015

Union Cabinet gives nod to redevelop 400 major railway stations
Union Cabinet gives nod to redevelop 400 major railway stations
(i) Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi approved the redevelopment of 400 major railway stations. 
(ii) This approval will enable the Union Ministry of Railways to accelerate the redevelopment of ‘A-1’ and ‘A’ category railway stations across the country. 
(iii) These stations generally are located in major cities, metros, pilgrimage centres and important tourist destinations. 
(iv) These major railway stations will be redeveloped under a new a unique method which is form of public procurement of ideas called the Swiss Challenge. 
(v) It will also encourage innovative ideas from interested parties without any additional extra cost from the Railways.

Current Affair Quiz - 17th July 2015

Ques. : 1   The Union Civil Aviation Minister on 13 July launched the GAGAN system, which would make airline operations more efficient and reduce costs. The present Civil Aviation Minister is
1) Anant Geete 
2) Ashok Gajapathi Raju
3) Ananthkumar 
4) Suresh Prabhu
5) Nitin Gadkari 

Daily GK Update - 16th July 2015

RBI constitutes Deepak Mohanty Committee to frame action plan on financial inclusion

(i) Reserve Bank of India (RBI) has constituted a committee to prepare a 5 year action plan to spread the reach of financial services across country to unbanked population. 
(ii) The committee will be headed by RBI executive director Deepak Mohanty and comprise total of 14 members.
(iii) Work out a medium-term or five-year measurable action plan for financial inclusion.
(iv) It is expected that the Committee is expected to submit its report in four months from the date of its first meeting. 
(v) It should be noted that, for promoting financial inclusion, Union government had launched Pradhan Mantri Jan Dhan initiative (PMJDY) in August 2014.

 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...